JINAL TIPS

Health Tips,Technology News,Current affairs,Jobs and Magazines

Latest Post

Lemon
  • नीबू पेट के विकारो एवं अपच को दूर करता है.
  • नींबू में मोजुद लवण रक्त की अम्लता को दूर कर उसे क्षारीय कर देते है और खून को शुद्ध करने में सहायक होते है.
  • नींबू के रस में सीधा नमक मिलाकर पिने से पथरी में लाभ मिलता है और बिना ओपरेशन पथरी का इलाज हो सकता है.
  • नींबू पर कला नमक बुरक कर सेवन कर ने से जी मिचलाना बंद हो जाता है.
  • नींबू स्कर्वी रोग की अचुक औषधि है.
  • अधिक ख़ासी होने पर एक चम्मच शहद में एक-चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से तुरंत राहत मिलती है.
  • केला, सेब, अमरुद जैसे आयरन युक्त फलो पर नींबू का रस डालने से उनका रंग नहीं बदलता और स्वाद भी बना रहता है.
  • मुह पात्र यदि झाइया हो गई हो तो नींबू रगड़ने से दूर हो जाती है.
  • सलाद में नींबू का नियमित प्रयोग करने से भूख बढती है और पाचनशक्ति ठीक रहेती है.
  • मलाई में नींबू का रस मिलकर चहरे पे लगाने से चहेरे की चमक बढाती है.
  • नींबू का इस्तमाल कर के दांतों को प्राकृतिक सफ़ेद बनाया जा सकता है.
  • नींबू में बहुत ही ज्यादा विटामिन C होता है जो हमारी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहाय करता है.
  • रोजाना एक गिलास गुनगुने पानी में नीबू का रस डाल कर सेवान कर ने से शारीर की अतिरिक फैट को कम कर सकते है.


  • सफेद प्याज को सब्जी कम औषधि अधिक माना गया है।
  • क्योंकि इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन आदि होते हैं।
  • सफेद प्याज के सेवन से दूर होती है नपुंसकता की समस्या।
 
 
यौन रोग, स्वपनदोष, सेक्स ना करने की इच्छा, शीघ्रपतन, कमजोरी, थकान... आदि किसी भी तरह की बड़ी से बड़ी सेक्सुअल समस्या को दूर करने के लिए ये एक सफेद प्याज ही काफी है। अगर आप शर्म के कारण किसी डॉक्टर्स या हकीम के पास नहीं जा पा रहे हैं और ना ही अपनी समस्या के बारे में किसी से बात कर पा रहे हैं तो किचन में जाएं। आपके किचन में हर तरह के मर्ज का इलाज छुपा हुआ है। आपको केवल इन इलाजों के बारे में जानने की जरूरत है। जैसे कि सर्दी दूर करने के लिए घर में ही काढ़ा तैयार करते हैं वैसे ही मर्द की कमजोरी दूर करने के लिए किचन में रखे प्याज का इस्तेमाल करें।

प्रति 100 ग्राम सफेद प्याज में उपस्थित पोषक तत्व

  • प्रोटीन- 1.2 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट -11.1 मि.ग्रा.
  • विटामिन -15 मि.ग्रा.
  • वसा- 0.1 ग्राम
  • कैल्शियम- 46.9 मिग्रा.
  • खनिज- 0.4 ग्राम
  • फॉस्फोरस- 50 मि.ग्रा.
  • कैलोरी -50 मि.कै.
  • फाइबर- 0.6 ग्राम
  • लौह- 0.7 मि.ग्रा.
  • पानी- 86.6 ग्राम

इन पोषक-तत्वों की वजह से बुजुर्ग प्याज को सब्जी कम, औषधि अधिक मानते थे। वीर्यवृद्धि के लिए, कामशक्ति को बढ़ाने के लिए और कमजोरी व नपुंसकता आदि की समस्या को दूर करने के लिए प्याज और घी का संयोग काफी गुणकारी हैं। किसी भी तरह की यौन समस्या से छुटाकारा पाने के लिए प्याज एक सस्ता व सुलभ इलाज है।

नपुंसकता दूर करे

किसी-किसी मर्द को कम वीर्य निकलने की समस्या होती है जो कुछ हद तक नपुंसकता की निशानी भी मानी जाती है। अगर आप भी ऐसी ही किसी तरह की समस्या से ग्रस्त हैं तो आज ही सफेद प्याज का इस्तेमाल करें। वीर्यवृद्धि के लिए सफेद प्याज के रस के साथ शहद लेने से फायदा होता है। नपुंसकता दूर करने के लिए सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद और घी मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को 21 दिनों तक लगातार सुबह-शाम पिएं।

शीघ्रपतन और कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए

अगर शीघ्रपतन की समस्या है तो सफेद प्याज के रस में 100 ग्राम अजवाइन को मिलाकर धूप में सुखा दें। जब ये मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का पांच ग्राम घी और पांच ग्राम शक्कर के साथ दिन में तीन बार सेवन करें। इससे उसी रात को ही संभोग के दौरान आपको शीघ्रपतन की समस्या नहीं होगी।
इसी के साथ कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए भी आप इस मिश्रण का 21 दिनों तक लगातार सेवन कर सकते हैं। इससे शीघ्रपतन की समस्या हमेशा के लिए तो दूर होगी ही साथ ही आपमें कामोत्तेजना की इच्छा भी चरम स्तर पर पहुंच जाएगी जो आपको संभोग के दौरान काफी देर तक बिस्तर में टिकने में मदद करेगी।

इंटरनेट स्पीड को बढ़ा देगा यह सॉफ्टवेयर

 भारत में पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मोबाइल नेटवर्क में काफी बदलाव आया है। आज लगभग हर टेलिकॉम कंपनी 4जी सर्विस दे रही है। अधिकतर क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है। 4जी सर्विस के बाद भी इंटरनेट ब्राउजिंग की स्पीड में कोई बदलाव नहीं आया है। गौर किया जाए तो 4जी नेटवर्क पर पेज को लोड होने में करीब 14 सेकंड्स लगते हैं। ऐसे में अगर आप फास्ट ब्राउजिंग करना चाहते हैं तो आपको हाई-स्पीड इंटरनेट की जरुरत पड़ती है।
आपको बता दें कि मोबाइल फोन में ब्राउजिंग तेज करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और MIT के रिसर्चर ने कई तरीके खोजें हैं। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है जिसका नाम व्रूम है। इसके जरिए यूजर्स ब्राउजिंग स्पीड को 50 फीसद तक ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

 कैसे काम करता है व्रूम?

व्रूम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो प्रॉक्सी सर्वर्स को बेहद तेजी से ठीक करता है। इससे सिक्योरिटी और प्राइवेसी समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। रिसर्चर्स ने व्रूम सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल किया। इस दौरान इस पर 100 से ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स को लोड करके देखा गया है। इसके चलते व्रूम लोडिंग पेज को करीब 50 फीसद ज्यादा तेज लोड कर सकता है।

जानें क्यों होता है वेब स्लो:

4जी नेटवर्क होने के बाद भी इंटरनेट काफी स्लो रहता है। इसका मुख्य कारण यह है कि जब कोई यूजर मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज पेज पर जाता है तो ब्राइजर को करीब 100 url डिसकवर, डाउनलोड और प्रोसेस करने पड़ते हैं। इससे इंटरनेट ब्राउजिंग काफी स्लो हो जाती है। आपको बता दें कि आज के नए पोर्टल्स पर यह प्रोसेस काफी स्लो काम करता है।

5जी की चल रही हैं तैयारी:

जहां एक तरफ 4जी नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। वहीं, भारत में 5जी की तैयारियां शुरु हो गई हैं। अप्रैल की शुरुआत में एयरटेल और बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति तैयार करने की घोषणा की थी। नोकिया के मार्किट हेड (इंडिया) संजय मलिक ने बताया, "हमारा मकसद यहां 5G लाना है। उसके लिए किन चीजों की जरूरत है, यह देखा जाएगा। उन एप्लिकेशन की पहचान की जाएगी, जो टारगेट ऑडियंस के काम आ सकते हैं। यह 5G में एंट्री के लिए शुरुआती कामकाज है।"

राम रहीम को  अपनी सौतेली बेटी के साथ थे अव्वेध संबंध।


पंचकूला। गुरमीत राम रहीम के साथ फिल्मों से लेकर उनकी सजा होने के बाद तक साथ नजर आने वाली गोद ली गई बेटी हनीप्रीत के साथ बाबा के अवैध संबंध के आरोप लग चुके हैं। यह आरोप हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने लगाए थे। विश्वास गुप्ता के पिता ने बाबा पर कोर्ट केस भी किया था लेकिन बाद में समझौता होने के बाद तलाक हो गया था। आगे पढ़िए क्या लगाए थे आरोप, क्या है पूरी कहानी...


- करनाल जिले के घरौंडा से 1962 और 1972 में दो बार एमएलए रहे रूलिया राम के बेटे एमपी गुप्ता ने 2011 में हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनका परिवार बाबा शाह सतनाम का अनुयायी था।
- 1990 में डेरे के चीफ बाबा गुरमीत राम रहीम बन गए। उस दौरान एमपी गुप्ता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर थे।
- उनका आरोप था कि उन्होंने अपनी प्रोपर्टी व फैक्ट्रियां बेचकर जो पैसा आया वो डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग फैक्ट्रियों में निवेश कर दिया। उन्हें विश्वास दिलाया गया था कि उन्हें मुनाफा भी दिया जाएगा।
- 1997 में उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा में शिफ्ट हो गया।

हनीप्रीत का असल नाम था प्रियंका, विश्वास गुप्ता से हुई थी शादी

- हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया था कि बाबा के साथ रहने वाली उनकी दत्तक बेटी हनीप्रीत का असल नाम प्रियंका था। वह फतेहाबाद की रहने वाली है।
- बाबा ने उसका नाम बदलकर हनीप्रीत किया था। 14 फरवरी 1999 में हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इस दौरान कोई लेन देन व दहेज नहीं लिया गया।

 फिर बाबा ने बनाया बेटी

- विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी हनीप्रीत डेरे में रहती थी। एक बार भी उसे विश्वास के साथ नहीं भेजा गया।
- विश्वास ने आरोप था कि हनीप्रीत के बाबा के साथ अवैध संबंध थे। वह उनके साथ कमरे में रहती थी।
- उसने जब इस पर आपत्ति जताई तो बाबा ने सार्वजनिक रुप से हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया और विश्वास गुप्ता को अपना दामाद बना लिया।

विश्वास गुप्ता और उसके पिता ने कर दिया था कोर्ट केस

- विश्वास गुप्ता और एमपी गुप्ता ने बाबा पर हाईकोर्ट में केस कर दिया था। काफी दिन तक केस चला। बाद में समझौता हो गया और दोनों में तलाक हो गया।

परिवार को मिलती रहती थी धमकी

- इस समय विश्वास गुप्ता व उनका परिवार पंचकूला में रह रहा है।
- बाद में एमपी गुप्ता केस हार गए थे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में जाकर भी माफी मांगी थी।

 हर वक्त बाबा के साथ नजर आती है हनीप्रीत

 - हनीप्रीत को बाबा की तीसरी बेटी बताया जाता है। बाबा के साथ अधिकतर वही नजर आती है। बाबा की फिल्मों में भी वही हीरोइन थी।
- बीते शुक्रवार को जब बाबा को दोषी ठहराया गया तो उनके साथ हनीप्रीत ही थी। रोहतक तक वह बाबा के साथ रही।

 - अब बाबा को सजा सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत को गद्दी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

स्त्रोत दिव्या भास्कर

बचत खाता से जुड़ी 3 ताज़ा जानकारियां, जो आपको बैंक कभी नही बतायेगी



1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जुलाई के अंतिम दिन, यानी 31 जुलाई से बचत खातों पर ब्याज की प्रणाली को दो-स्तरीय बना दिया है. एक करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को 4 फीसदी से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की जमा पर 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा है, "मुद्रास्फीति की दर में कमी तथा वास्तविक ऊंची ब्याज दरों की वजह से बचत खातों पर दिए जाने ब्याज की दर में बदलाव करना ज़रूरी हो गया था."

2- एसबीआई के सेविंग खाते में मंथली ऐवरेज बैलेंस (औसतन मासिक शेष) नहीं रखने पर 100 रुपये तक की पेनल्टी आपको चुकानी होगी. इस पेनल्टी में 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए जीएसटी के तहत लगे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, केंद्रीय बैंक आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक बैंक सामान्य बचत खातों में एक तयशुदा न्यूनतम रकम (मिनिमम बैलेंस) न रखने पर शुल्क लगा सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबकि, इस मंथली ऐवरेज बैलेंस (औसतन मासिक शेष)  के तहत रकम और शुल्क को बैंक ने चार भागों में बांटा है- मेट्रो, अर्बन (शहरी), सेमी-अरबन, रुरल (ग्रामीण).

3- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है.  बैंक में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक की जमा पर सालाना चार के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. हालांकि, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर ग्राहकों को चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा.

बता दें कि देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की जिससे रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत रह गया है जोकि सात साल के सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में यदि बैंकों ने भी इसी अनुपात में अपने ग्राहकों को इस कटौती का लाभ देते हुए ब्याज दरों में कटौती की तो यकीन मानिए यह एक बेहद नफे का सौदा साबित होगा.



Source NDTV

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

पदों का विवरण:  जूनियर इंजीनियर, पटवारी, प्राइमरी टीचर व अन्य

कुल पदः 15044

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी. 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी.

अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2017

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

सैलरी:  9300-34800 + जीपी 4800

संबंधित वेबसाइट का पताः  www.delhi.gov.in
Source

बेटी के नाम से खुलवाये अकाउंट और पाए 6 लाख रूपए


बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना सरकार के द्वारा दी जा रही है. इसमें आप अपनी बेटी के नाम से बैंक मे खाता खुलवा सकते है .सुकन्या समृद्धि खाता कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता है. जब तक कन्या के माता पिता या अन्य कानूनी अभिभावक खाते की देखरेख कर सकते हैं.10 वर्ष की आयु के बाद कन्या स्वयं अपने खाते के लिए उत्तरदाई बनेगी.

सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कितने खाते खोलने की अनुमति है :

साथ ही सुकन्या समृद्धि खाते के तहत कन्या के नाम से केवल एक ही अकाउंट खोले जाने की अनुमति है. कन्या के माता पिता या अन्य कानूनी अभिभावक योजना के तहत अधिकतम दो अकाउंट खोल सकते हैं.अगर माता के प्रथम प्रसव के दौरान एक कन्या है और द्वितीय प्रसव के दौरान दो अर्थात जुड़वा कन्या का जन्म होता है तब वह योजना के तहत दो अकाउंट खोल सकते हैं. इस स्थिति में कन्या के अभिभावको मेडिकल प्रमाण पत्र लेना होगा.

सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज :

बेटी का जन्म प्रमाण पत्र ,

डिपाजिट यानि माता या पिता का परिचय पत्र

डिपाजिट एड्रेस प्रूफ

डिपाजिट  का पैन कार्ड

सुकन्या समृद्धि योजना मे पैसे जमा करने की विधि एवम लाभ  :

सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपाजिट को 1000 की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य है. 1 साल में सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम 1000 से अधिकतम 150000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.अगर वर्ष के अंत तक कुल मूल्य राशि 1000 रुपए ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जाएगा. जिस पर दंडस्वरूप 50 रुपए प्रति निष्क्रिय साल लगाया जाएगा. सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद , चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता है. चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर ब्रांच के नाम से बनाए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बजट के अंतर्गत तय किया जाएगा. 2015-16 में यह ब्याज दर 9.2 प्रतिशत तय की गई थी .अब वर्ष 2017 18 में यह घटकर 8.4 प्रतिशत हो गई है.यह ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज के रुप में पॉलिसी के पूरा होने की अवधि 14 वर्षों तक लगता रहेगा. जिस की दरें प्रतिवर्ष बदलती रहेंगी. सुकन्या समृद्धि खाते में रुपए खोले जाने के 14 वर्षों तक जमा किए जा सकते हैं एवं इस खाते को चालू रखने की अवधि 21 वर्ष अथवा कन्या के विवाह तक तय की गई है. सुकन्या समृद्धि खाते के लिए विशेष पासबुक तैयार की गई है जिसमें कन्या की जन्म दिनांक, अकाउंट खोलने का दिनांक, अकाउंट नंबर, डिपाजिट का पता एवं जमा करने वाली कुल राशि है.

इसमें आपको राशि किस प्रकार से मिलेगी उसका पूरा विवरण इस प्रकार समझे :

यदि 2015 में कोई व्यक्ति 1000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2028 तक हर साल 12000 डालने होंगे. मौजूदा हिसाब से उससे हर साल 9.13 प्रतिशत व्याज मिलता रहेगा. तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 607105 रुपए मिलेंगे. यहां आपको बता दें कि 14 सालों में इस व्यक्ति को अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही बैंक में जमा करने पड़े बाकी के 4,39,128 रुपए ब्याज के हैं.

सुकन्या समृद्धि खाते के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सुविधा अकाउंट को किसी भी शहर किसी भी अन्य ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है. जहां भी कन्या को सुविधा हो. विकट परिस्थिति में जैसे करने की मृत्यु अथवा किसी प्राणघातक समस्या में अकाउंट बंद करने अथवा समय से पूर्व पैसा निकालने की अनुमति है. जिसके लिए प्रमाण देना आवश्यक है. क्रेडिट के रूप में अकाउंट से 50% राशि निकाली जा सकती है. लेकिन यह राशि कन्या की किसी जरूरत जैसे उच्च शिक्षा अथवा शादी आदि से संबंधित होना चाहिए .अगर कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की अवधि में किया जाएगा तब यह अकाउंट बंद कर दिया जाएगा अर्थात कन्या की शादी के बाद अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

पोस्ट के नीचे एक कमेंट जरूर करना दोस्तों।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget